रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री श्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय, कांके रोड में शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य में चल रही विकासात्मक योजनाओं, सामाजिक-आर्थिक मुद्दों और वर्तमान राजनीतिक परिदृश्यों पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड में लागू की जा रही कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार आदिवासी, दलित, पिछड़े और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए काम कर रही है। वहीं, तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने भी अपने राज्य में चल रही योजनाओं और नीतियों का अनुभव साझा किया।
बैठक में हुई प्रमुख चर्चाएं
- दोनों राज्यों में लागू की जा रही शिक्षा और स्वास्थ्य योजनाओं पर विचार-विमर्श।
- ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक विकास और रोजगार सृजन की संभावनाओं पर बातचीत।
- वर्तमान राजनीतिक मुद्दों और राज्यों के बीच समन्वय और सहयोग बढ़ाने पर सहमति।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि ऐसे संवाद और विचार-विमर्श से न केवल दोनों राज्यों के बीच संबंध मजबूत होंगे, बल्कि विकास की दिशा में साझा अनुभव और सफलताएं भी एक-दूसरे के काम आएंगी।
वहीं, उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने झारखंड सरकार की योजनाओं की सराहना की और भविष्य में आपसी सहयोग को और बढ़ाने की बात कही।