रांची: दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में राजधानी रांची के हरमू रोड स्थित बाईपास पर एक भव्य स्मृति स्थल बनाया जाएगा। इसको लेकर नगर विकास विभाग ने झारखंड राज्य आवास बोर्ड से जमीन मांगी है। फिलहाल आवास बोर्ड ने जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
डीपीएस स्कूल के पास भुसूर मौजा में तैयारी
सूत्रों के मुताबिक, स्मृति स्थल का निर्माण डीपीएस स्कूल के पास स्थित भुसूर मौजा में किया जाएगा। यहां कई एकड़ जमीन खाली पड़ी है, जिसे प्रस्तावित स्थल के लिए उपयुक्त माना गया है।
आवास बोर्ड का अधिग्रहित भूखंड होगा इस्तेमाल
गौरतलब है कि आवास बोर्ड ने अपने प्रस्तावित एकीकृत आवासीय योजना के लिए भुसूर सहित पांच मौजा में एचईसी से 59.13 एकड़ जमीन अधिग्रहित की थी। इन्हीं जमीनों में से स्मृति स्थल के लिए उपयुक्त जगह को चिन्हित किया जा रहा है।
क्यों चुना गया यह स्थान?
भुसूर मौजा की जमीन सबसे महत्वपूर्ण मार्ग पर स्थित है। नई दिल्ली से रांची एयरपोर्ट आने के बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री अक्सर इसी बाईपास रोड से राजभवन या अन्य जगह जाते हैं। ऐसे में यदि यहां स्मृति स्थल का निर्माण होता है, तो गणमान्य अतिथियों के लिए दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करना आसान होगा।