रांची: इस वर्ष रांची में दुर्गा पूजा का मुख्य उत्सव 22 सितंबर 2025 से शुरू होकर मूर्ति विसर्जन के साथ 02/03 अक्टूबर 2025 तक मनाया जाएगा। शहर में बढ़ते उत्साह और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात, रांची ने विशेष यातायात और पार्किंग व्यवस्थाओं की घोषणा की है।
1. भारी वाहनों के लिए प्रवेश वर्जित
- दिनांक 27 सितंबर से 02/03 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से अगले दिन सुबह 4 बजे तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- शहर के प्रमुख मार्गों पर ड्रॉप गेट लगाए जाएंगे, जिनमें शामिल हैं:
- लॉ यूनिवर्सिटी, कांके के पास
- बोडेया रिंग रोड, बीआईटी रिंग रोड
- खेलगांव से कोकर जाने वाला मार्ग
- दुर्गा सोरेन चौक से कांटाटोली और मकचुंद टोली
- रामपुर, खरसीदाग, ब्रीजफोर्ड स्कूल, सतरंजी स्कूल, बिरसा चौक, शहीद मैदान आदि
2. निजी और यात्री वाहनों का परिचालन
- 27 सितंबर से 02/03 अक्टूबर 2025 तक दोपहर 4 बजे से अगले दिन सुबह 4 बजे तक, निजी वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा और छोटे मालवाहक वाहनों के मार्ग निर्धारित होंगे।
- प्रमुख मार्ग और उनकी सीमाएँ:
- कचहरी चौक से शहीद चौक, फिरायालाल चौक, सुजाता चौक की ओर छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित।
- पिरका गोड़ से न्यू मार्केट (रातू रोड) की ओर जाने वाले वाहन मिनाक्षी सिनेमा मोड़ से किशोरगंज चौक और हरमू चौक तक सीमित।
- कांके रोड से कचहरी चौक और लालपुर चौक से कोकर मार्ग वन-वे रहेगा।
- हरमू रोड, मेन रोड और न्यू मार्केट चौक से किशोरगंज चौक तक छोटे वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
- आवश्यक सामग्री लाने वाली वाहन सुबह 4 बजे से 8 बजे तक ही शहर में आ सकेंगे।
3. पार्किंग व्यवस्थाएँ
- श्रद्धालुओं और निजी वाहनों के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में पार्किंग की व्यवस्था की गई है:
- सैनिक मार्केट / जी.ई.एल. चर्च कॉम्प्लेक्स
- डंगराटोली से सर्जना चौक
- जिला स्कूल / बाल कृष्ण स्कूल कैंपस, मिशन चौक, संत जॉन्स स्कूल
- रेलवे भर्ती बोर्ड, राम लखन यादव कॉलेज, न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड
- बड़े तालाब नदी ग्राउंड, पिस्का मोड़, बहुबाजार, बरियातु रोड और शहीद मैदान
- प्रत्येक प्रमुख पंडाल के पास श्रद्धालुओं के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
4. प्रशासन और सुरक्षा
- पुलिस अधीक्षक यातायात ने सभी संबंधित थानों और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ड्रॉप गेट लगाना और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना सुनिश्चित करें।
- भीड़ और वाहन नियंत्रण के लिए शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी।
निष्कर्ष:
रांची शहर में दुर्गा पूजा 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षित माहौल के लिए यातायात और पार्किंग व्यवस्था को पूरी तरह से व्यवस्थित किया गया है। भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, निर्धारित मार्ग और पार्किंग की स्पष्ट जानकारी से नागरिक और श्रद्धालु आसानी से अपनी यात्रा और पूजा में भाग ले सकेंगे.