रांची। झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश के बाद शुक्रवार को रांची नगर निगम (RMC) की इन्फोर्समेंट टीम और स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने धुर्वा स्थित JSCA क्रिकेट स्टेडियम के सभी एप्रोच सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए व्यापक अभियान चलाया।
अभियान के तहत स्टेडियम के आसपास फैले क्षेत्रों और संपर्क मार्गों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अवैध रूप से स्थापित झोपड़ियाँ, किओस्क, अस्थायी दुकानें, ठेला, फूड स्टॉल और सड़क किनारे लगाए गए काउंटर को हटाया गया।
कार्रवाई के दौरान कुल 09 अस्थायी दुकानों को ध्वस्त करते हुए एप्रोच रोड को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया।
इन्फोर्समेंट टीम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्टेडियम आने-जाने वाले वाहनों और आम लोगों को किसी भी प्रकार की बाधा न हो और यातायात सुचारू रूप से चलता रहे। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में नियमित निगरानी रखी जाएगी।
जेसीबी से ध्वस्त की गई धुर्वा मटन-चावल दुकान
अभियान के दौरान JEPC कार्यालय से पारस अस्पताल तक सड़क किनारे अवैध रूप से संचालित धुर्वा मटन-चावल दुकान को भी जेसीबी से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।
बता दें कि 26 नवंबर को RMC और स्थानीय पुलिस ने स्टेडियम के आसपास ठेला-खोमचा लगाने वालों को कठोर चेतावनी दी थी कि वे अपना सामान जल्द हटा लें, अन्यथा ज़ब्ती की कार्रवाई होगी।
इसके बाद टीम ने JSCA गेट और पारस अस्पताल के पास संचालित मटन-चावल दुकान को भी बंद करने का नोटिस दिया था।

