झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम का दुरुपयोग कर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और उनकी पत्नी को फोन कर परेशान करने का गंभीर मामला सामने आया हैं. इस घटना को लेकर शनिवार देर रात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव की ओर से रांची के गोंदा थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई.
कैसे हुआ खुलासा?
मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत प्राइवेट असिस्टेंट जय प्रसाद द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को झारखंड का मुख्यमंत्री बताकर कर्नाटक के डिप्टी सीएम को फोन किया और अनावश्यक बातें करते हुए उन्हें परेशान किया. शिकायत में यह भी कहा गया है कि इसी मोबाइल नंबर से राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी कॉल कर परेशान किया गया था. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस हरकत को सीएम की प्रतिष्ठा धूमिल करने और वीवीआईपी व्यक्तियों को अनावश्यक धमकाने की कोशिश बताया हैं. शिकायत के साथ एक पेन ड्राइव भी सौंपी गई है, जिसमें आरोपी की बातचीत की रिकॉर्डिंग मौजूद हैं. रिकॉर्डिंग में संदिग्ध व्यक्ति खुद को मुख्यमंत्री बताकर अभद्र और अजीब तरीके से बात करता सुनाई देता हैं.

