दीवाली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों को खास तोहफा दिया है. त्योहारी सीजन में घर लौटने वाले यात्रियों की भीड़ को कम करने और सुविधाजनक यात्रा के लिए रेलवे ने रांची-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.
रेलवे द्वारा जारी घोषणा के अनुसार ट्रेन संख्या 08629 रांची-गोरखपुर स्पेशल 18 अक्टूबर 2025 से 1 नवंबर 2025 तक हर शनिवार को रांची से खुलेगी यह ट्रेन रांची से शाम 4:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
मिलेगी सुविधा, होगी सुरक्षित और आरामदायक यात्रा
वहीं वापसी में 08630 गोरखपुर-रांची स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर 2025 से 2 नवंबर 2025 तक हर रविवार को चलेगी. यह गाड़ी गोरखपुर से दोपहर 3:30 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे रांची पहुंचेगी, और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों का स्टॉपेज मुरी और बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर भी किया जाएगा. रेलवे का मानना है कि इस फैसले से बड़ी संख्या में यात्रियों को राहत मिलेगी और त्यौहारों के दौरान यात्री सुरक्षित और आरामदायक यात्रा कर पाएंगे.
वहीं वापसी में 08630 गोरखपुर-रांची स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर 2025 से 2 नवंबर 2025 तक हर रविवार को चलेगी. यह गाड़ी गोरखपुर से दोपहर 3:30 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे रांची पहुंचेगी, और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों का स्टॉपेज मुरी और बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर भी किया जाएगा. रेलवे का मानना है कि इस फैसले से बड़ी संख्या में यात्रियों को राहत मिलेगी और त्यौहारों के दौरान यात्री सुरक्षित और आरामदायक यात्रा कर पाएंगे.
यहां से करें बुकिंग
वहीं इन स्पेशल ट्रेनों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी वेबसाइट और ऑनलाइन वेबसाइट पर वर्तमान में स्लीपर में 440 रुपये, थर्ड एसी में 1185,और सेकंड एसी में 1690 रूपये तय किया गया है जो कि बाद मे बुकिंग एप के आधार पर बदलाव देखने को मिल सकता है.
वहीं इन स्पेशल ट्रेनों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी वेबसाइट और ऑनलाइन वेबसाइट पर वर्तमान में स्लीपर में 440 रुपये, थर्ड एसी में 1185,और सेकंड एसी में 1690 रूपये तय किया गया है जो कि बाद मे बुकिंग एप के आधार पर बदलाव देखने को मिल सकता है.
छठ पर घर जाना हुआ आसान
बता दें इस साल दीपावली 20 अक्टूबर को और छठ पूजा 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा. ऐसे में त्योहारी सीजन के दौरान ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिलती है और कंफर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में इन स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
बता दें इस साल दीपावली 20 अक्टूबर को और छठ पूजा 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा. ऐसे में त्योहारी सीजन के दौरान ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिलती है और कंफर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में इन स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.