रांची: 5 नवंबर 2025 को मनाई जाने वाली गुरुनानक जयंती के मद्देनजर रांची पुलिस ने शहर में 3 नवंबर को निकाली जाने वाली गुरुनानक सतसंग शोभा यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक (यातायात) कार्यालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए कई मुख्य मार्गों पर वाहनों के प्रवेश और परिचालन पर अस्थायी रोक लगाई गई है।
🚗 3 नवंबर को रांची में ट्रैफिक व्यवस्था इस प्रकार रहेगी:
⛔ भारी मालवाहक वाहन:
- सुबह 8:00 बजे से रात 12:00 बजे तक शहर में भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- ये वाहन रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
🚛 छोटे मालवाहक वाहन:
- शाम 3:00 बजे से रात 12:00 बजे तक शहर में छोटे मालवाहक वाहनों का प्रवेश व परिचालन बंद रहेगा।
🚫 मुख्य मार्गों पर आवागमन प्रतिबंध:
- शाम 3:00 बजे से रात 12:00 बजे तक
रेडियम चौक → शहीद चौक → फिरायालाल चौक → सर्जना चौक → रतन पी.पी. → सुजाता चौक
इन मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
📍 शोभा यात्रा रूट पर प्रतिबंध:
- दोपहर 2:00 बजे से यात्रा समाप्ति तक
पिस्का मोड़ → मेट्रो गली → दुर्गा मंदिर → न्यू मार्केट चौक → किशोरी बाबू चौक → महावीर चौक → शहीद चौक तक
सभी वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा। - सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
मेट्रो गली → बिरला मैदान तक सभी वाहनों का परिचालन (सिर्फ शोभा यात्रा के वाहनों को छोड़कर) प्रतिबंधित रहेगा। - शाम 5:00 बजे तक
सुजाता चौक → गुरुनानक पब्लिक स्कूल पी.पी. कम्पाउंड तक सभी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
🔄 वैकल्पिक रूट (Alternative Route):
- सुजाता चौक से मेन रोड की ओर जाने वाले वाहन रतन पी.पी. चौक से दाएं मुड़कर कर्बला चौक होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
🙏 पुलिस की अपील:
- रांचीवासियों से अनुरोध किया गया है कि दोपहर 2:00 बजे से शोभा यात्रा की समाप्ति तक
बिरला मैदान, मेट्रो गली, दुर्गा मंदिर रोड, न्यू मार्केट चौक, किशोरी यादव चौक, महावीर चौक, शहीद चौक, फिरायालाल चौक, सर्जना चौक, काली मंदिर चौक, उल हाउस कटिंग, उदू लाइब्रेरी कटिंग, रतन पी.पी. चौक एवं सुजाता चौक मार्गों का न्यूनतम उपयोग करें।
🅿️ श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था:
- शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु अपने वाहन रामविलास पेट्रोल पंप के बगल सुरजीत मोटर (पंजाबी) गैरेज
या रामविलास पेट्रोल पंप के सामने शारदानंद बाल मंदिर स्कूल परिसर में पार्क कर सकते हैं।

