डुमरी से विधायक बने जयराम महतो (Jairam Mahto) ने आज विधानसभा में पहली बार शपथ ग्रहण किया। यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण दिन था, क्योंकि एक साल पहले इसी विधानसभा के बाहर लाठी चार्ज और रबर गोलियों का सामना करने वाले जयराम महतो (Jairam Mahto) आज उसी सदन में विधायक के रूप में शपथ ले रहे थे। नंगे पांव विधानसभा पहुंचे जयराम महतो ने इस दिन को आस्था से जोड़ा। उनका कहना था, “जब हम किसी आस्था के केंद्र में प्रवेश करते हैं, तो स्वाभाविक रूप से नंगे पांव ही जाते हैं। सदन भी हमारे लिए एक आस्था का केंद्र है, खासकर उन लाचार लोगों के लिए जिनका प्रतिनिधित्व मैं करता हूं।” उन्होंने बताया कि पहले वे सड़क पर बैठकर अपनी बात रखते थे, लेकिन अब सदन में उनकी आवाज अनसुनी नहीं होगी। यह बदलाव उनके लिए बहुत अहम था, क्योंकि इस मंच पर उनकी बातों पर गंभीरता से विचार होगा।
Add A Comment