झारखंड को अभी कोहरे की मार झेलनी पड़ेगी. कई दिनों तक राज्य में कोहरा या धुंध छाया रहेगा. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. मौसम केंद्र रांची के मौसम पूर्वानुमान पदाधिकारी ने कहा है कि अगले 12 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होगी. इसके बाद तापमान में गिरावट आने लगेगी. न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. इसके बाद झारखंड में ठंड बढ़ने की संभावना है.
12 डिग्री से घटकर 8 डिग्री हो जायेगा रांची का तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी रांची में अभी अधिकतम तापमान में वृद्धि और न्यूनतम तापमान में गिरावट आयेगी. अगले 4 दिनों में रांची का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से घटकर 8 डिग्री पर आ जाने की उम्मीद है. 1 दिसंबर से 4 दिसंबर तक सुबह में कोह8रा और धुंध छाया रहेगा. 1 और 2 दिसंबर को आंशिक बादल छाये रह सकते हैं, तो 3 और 4 दिसंबर को आसमान साफ रहेगा. 4 दिसंबर को अधिकतम तापमान में 2 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. 5 दिसंबर को भी कोहरा या धुंध छाया रहेगा. हालांकि, आसमान साफ रह सकता है.
Jharkhand Ka Mausam: गुमला का तापमान सबसे कम 8.3 डिग्री सेंटीग्रेड
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें, तो गुमला का न्यूनतम तापमान सबसे कम 8.3 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया. सबसे अधिक उच्चतम तापमान पश्चिमी सिंभूम जिले के चाईबासा में दर्ज किया गया. यहां का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. रांची का उच्चतम तापमान 1.1 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़कर 25.8 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया, जो सामान्य से कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 0.4 डिग्री बढ़ गया और यह 12.2 डिग्री सेल्सियस हो गया है. यह अभी सामान्य से 0.6 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है.
डालटेनगंज और बोकारो का न्यूनतम तापमान सामान्य से कम
डालटेनगंज का अधिकतम तापमान 0.2 डिग्री घटकर 27.4 डिग्री हो गया है, जो सामान्य से 1.0 डिग्री सेंटीग्रेड कम है. यहां न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़कर 10.6 डिग्री सेल्सियस हो गया है, जो सामान्य से 0.8 डिग्री सेंटीग्रेड कम है. बोकारो का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री कम और अधिकतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्यिस कम है.

