धनबाद: बहुचर्चित पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड मामले में आज अदालत अपना फैसला सुनाएगी. इसको लेकर धनबाद न्यायालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. न्यायालय परिसर से लगभग एक किलोमीटर पहले ही बैरिकेडिंग लगा दी गई है और वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. धनबाद पुलिस पूरी मुस्तैदी से कोर्ट परिसर में तैनात है जहां कुछ ही देर में अदालत का फैसला आने की संभावना है.
गौरतलब है कि वर्ष 2017 में नीरज सिंह की हत्या गोलियों से कर दी गई थी. इस घटना में उनके अंगरक्षक सहित तीन अन्य लोगों की भी हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के आरोप में पूर्व विधायक संजीव सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया था. संजीव सिंह 2017 से ही जेल में बंद थे और हाल ही में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है. लगभग आठ साल बाद आज इस हाई प्रोफाइल मामले में अदालत का महत्वपूर्ण फैसला आना है. आम जनता से लेकर खास लोगों तक सभी की निगाहें इस फैसले पर टिकी हुई हैं.