राजधानी रांची में अपराधी दिन प्रतिदिन दिन बेखौफ होते जा रहे है. आए दिन चोरी और छिनतई की घटनाएं आम हो गई है. ताजा मामला राजधानी रांची के मेकॉन कॉलोनी से सामने आया है. जहां गुरुवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे मेकॉन कॉलोनी में बाइक सवार अपराधियों ने परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव अशोक कुमार को निशाना बनाया. उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. घटना के बाद उन्होंने डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई.
पुलिस जांच में पता चला कि उसी दिन सुबह साढ़े सात बजे लालपुर थाना क्षेत्र में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी. बाइक सवार अपराधियों ने वहां भी एक महिला की चेन छीन ली थी. जांच में यह भी पता चला कि अपराधियों की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी.
16 सितंबर को सुबह करीब छह बजे लोरेटो स्कूल के पास बैंक ऑफ इंडिया के पास भी एक महिला चेन स्नेचिंग का शिकार हुई. अपराधी उसके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. उसी दिन रात करीब साढ़े आठ बजे खेलगांव चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक और महिला को निशाना बनाया. पीड़िता अपने पति के साथ किराने की दुकान से लौट रही थी, तभी अपराधियों ने अचानक हमला कर उसकी चेन छीन ली.
सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले हाईकोर्ट के अधिवक्ता जितेंद्र कुमार पसारी भी अपराधियों का शिकार हो गए. लालपुर थाना क्षेत्र में सर्किट हाउस चौक से साइंस ब्लॉक की ओर जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए. बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे लेक फ्रंट होटल के पास एक छात्रा भी चेन स्नेचिंग का शिकार हो गई. वह करमटोली चौक की ओर जा रही थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसकी सोने की चेन छीन ली.