रांची: राजधानी रांची में पुलिसिंग को और सुदृढ़ बनाने तथा जनता के बीच पुलिस की छवि को बेहतर करने के उद्देश्य से तीन थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय से आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।
नई नियुक्ति के अनुसार ओरमांझी थाना में पदस्थापित मनीष तिवारी को अब अरगोड़ा थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। वहीं, अरगोड़ा थाना के प्रभारी ब्रमदेव प्रसाद को पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
इसके अलावा, मांडर अंचल में सेवा दे रहे शशिभूषण चौधरी को ओरमांझी थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, पुलिस केंद्र में कार्यरत पूनम कुजूर को चुटिया थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
पुलिस प्रशासन का मानना है कि इन तबादलों से न केवल पुलिसिंग में सुधार आएगा, बल्कि जनता के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि भी मजबूत होगी। अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि नई नियुक्तियों से थाना स्तर पर कार्यप्रणाली में और पारदर्शिता व जवाबदेही बढ़ेगी।