Ranchi : सुबह-सुबह स्टेशन की हलचल, यात्रियों की चहल-पहल, बसों की आवाज़ और ड्राइवरों की तैयारियां… ये दृश्य अब बदलने वाले हैं। राजधानी रांची के तीन प्रमुख बस टर्मिनल – आइटीआई बस स्टैंड, सरकारी बस डिपो और बिरसा मुंडा बस टर्मिनल खादगढ़ा – जल्द ही राष्ट्रीय मानकों के अनुसार आधुनिक और सुविधाजनक बनेंगे। सीएम हेमंत सोरेन ने इस परियोजना को तेज गति देने के निर्देश दिए हैं। नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार ने कुल 48.72 करोड़ रुपये की मंजूरी देकर निर्माण प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया।
आइटीआई बस स्टैंड को अब केवल एक बस पार्किंग की जगह नहीं, बल्कि एक यात्रियों के लिए आरामदायक और सुरक्षित स्थल बनाया जाएगा। तीन एकड़ में फैले इस स्टैंड का नया भवन 2330 वर्गमीटर ग्राउंड फ्लोर और 880 वर्गमीटर प्रथम तल में विकसित किया जाएगा। यहां यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय, रेस्टोरेंट, टिकट काउंटर, लॉकर युक्त गेस्ट रूम, और हरियाली के लिए लैंडस्केपिंग होगी। ड्राइवरों के लिए कैंटीन और मेंटेनेंस शेड की सुविधा भी शामिल होगी। अब प्रति दिन 416 बसों का परिचालन सुनिश्चित किया जाएगा। कल्पना करें… आप सुबह यहां पहुंचते हैं, हरियाली से घिरा टर्मिनल, साफ-सुथरे प्रतीक्षालय और आधुनिक पार्किंग… बस सफर अब एक सुखद अनुभव बनेगा।
1962-70 में बना सरकारी बस डिपो अब जर्जर हो चुका है। इसे 20.19 करोड़ रुपये की लागत से इंडियन रोड कांग्रेस मानकों के अनुसार पुनर्निर्मित किया जाएगा। नई इमारत में 1771 वर्गमीटर ग्राउंड फ्लोर और 845 वर्गमीटर प्रथम तल में यात्रियों और कर्मचारियों के लिए सुविधाएँ होंगी। गार्ड रूम, डॉरमेट्री, प्रतीक्षालय, फूड कियोस्क, शेडयुक्त बस वे और कार-ऑटो स्टैंड जैसी सुविधाएं इसे आधुनिक बनाएंगी। आठ बस वे के जरिये रोजाना 512 बसों का परिचालन संभव होगा। पुराने डिपो की यादें अब आधुनिक बनावट के साथ नई कहानियां बुनेंगी।
11.6 एकड़ में फैले इस टर्मिनल का जीर्णोद्धार 3.76 करोड़ रुपये की लागत से होगा। यहाँ 31 बस वे, 89 बसों और 70 कारों के लिए पार्किंग, स्मार्ट शेड, 50 बेड की डॉरमेट्री, स्नानागार और महिला सुरक्षा की विशेष व्यवस्था होगी। लैंडस्केपिंग और सौंदर्यीकरण से यह टर्मिनल न केवल सुरक्षा और सुविधा बल्कि दृश्य आकर्षण भी पेश करेगा। कल्पना करें: शाम के समय टर्मिनल की रोशनी में बसें आ-जा रही हैं, यात्रियों की मुस्कान और सुरक्षा का अनुभव, यह नजारा अब वास्तविक होगा।
रांची का नया मॉडल स्टैंडर्ड
प्रधान सचिव सुनील कुमार ने जुडको को आदेश दिया है कि टेंडर शीघ्र जारी हों और काम तुरंत शुरू किया जाए। तीनों बस टर्मिनल के पूरा होने के बाद रांची राष्ट्रीय स्तर का मॉडल शहर बनेगा, जहाँ यात्रियों को सुरक्षा, स्वच्छता और आधुनिक सुविधाओं का बेहतर अनुभव मिलेगा। बस यात्रा अब सिर्फ सफर नहीं, बल्कि आराम और आधुनिकता का अनुभव होगी।