पटना: बिहार में सरकार गठन से पहले बैठकों का दौर लगातार जारी है। जदयू की बैठक के बाद अब बीजेपी विधायक दल की बैठक भी संपन्न हुई, जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पटना स्थित बीजेपी मुख्यालय के अटल सभागार में आयोजित बैठक में सम्राट चौधरी को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। वहीं विजय कुमार सिन्हा को उपनेता की जिम्मेदारी सौंपी गई।
सम्राट चौधरी बोले — “ज़िम्मेदारी बड़ी, बिहार की प्रगति हमारा लक्ष्य”
विधायक दल का नेता बनाए जाने के बाद सम्राट चौधरी ने पार्टी के प्रति आभार जताते हुए कहा—
“पार्टी ने जो भरोसा जताया है, उसके लिए धन्यवाद। हम बिहार की प्रगति और जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
वहीं उपनेता चुने जाने के बाद विजय सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया।
“यह जोड़ी फिट भी, हिट भी” — केशव प्रसाद मौर्य
बैठक में मौजूद केंद्रीय पर्यवेक्षक और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा—
“सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की जोड़ी फिट भी है और हिट भी। हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद अब बिहार में भी बीजेपी आगे के लिए तैयार है।”
जदयू विधायक दल ने नीतीश कुमार को चुना नेता
इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर हुई जदयू विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से नेता चुना गया।
अब दोपहर 3 बजे एनडीए की संयुक्त बैठक होगी, जिसमें 202 नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे। इस बैठक में नीतीश कुमार को NDA विधायक दल का नेता चुना जाएगा और इसके बाद वे अपने सहयोगियों के साथ राजभवन जाकर सरकार गठन का दावा पेश करेंगे।
20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह
कल, 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह होगा, जहां नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ दो डिप्टी सीएम सहित लगभग 20 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं।
इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

