रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में जाली नोटों की बरामदगी की है। इस दौरान दो युवकों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे लगातार पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि अब तक एक करोड़ रुपये से अधिक के नकली नोट जब्त किए जा चुके हैं।
यह कार्रवाई डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पटना से आने वाली एक बस में जाली नोटों की बड़ी खेप रांची लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बस की तलाशी ली और उसमें रखे गए एक बक्से से भारी मात्रा में नकली नोट बरामद किए।
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह कारोबार एक अंतरराज्यीय संगठित गिरोह से जुड़ा हुआ है। फिलहाल हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से पूछताछ जारी है। पुलिस की टीमें अन्य संभावित आरोपियों और ठिकानों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं। एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि इस कार्रवाई से जाली नोटों के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है और आने वाले दिनों में इससे जुड़े कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी संभव है।