जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय (Saryu Roy) ने बड़ा बयान दिया है, जहाँ उन्होंने कहा है कि झारखंड की सियासत मौजूदा समय में संविधान के प्रतिकूल काम कर रही है। ऑल इज वेल की बात तो दूर है। हालात ये हैं कि केंद्र सरकार यहां राष्ट्रपति शासन लागू कर दे तो कोई आश्चर्य नहीं होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में विपक्षी दलों को अपनी भूमिका तय करनी होगी. विपक्ष भी भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाने में संकोच करेगा, तो फिर अंतर क्या रह जायेगा. अभी राज्य में कुछ ऐसी ही स्थिति बनी है. विपक्षी दल भी भ्रष्टाचार के मामले में बोलने से संकोच कर रहे हैं. इसी कारण धनबाद मेंभाजपा के कृष्णा अग्रवाल ने दल से इस्तीफा दे दिया.
Add A Comment