रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के पार्थिव शरीर को आज अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए झारखंड विधानसभा लाया गया. इस दौरान राज्य के वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
राज्यपाल संतोष गंगवार, विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, विधायक समीर मोहंती, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, सांसद जोबा माझी, पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर, विधायक जगत माझी और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय सहित कई अन्य नेताओं एवं विधायकों उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी विदाई दी.
झारखंड विधानसभा परिसर में माहौल गमगीन रहा और सभी ने उन्हें राज्य की राजनीति का जुझारू और संघर्षशील नेता बताया. उनके निधन को झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति कहा जा रहा है.