Ranchi: राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह रांची पुलिस और राहुल दुबे गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो अपराधी घायल हो गए हैं. घायल अपराधियों की पहचान साजन अंसारी और अमित गुप्ता के रुप में की गई है. दोनों के पास से एक-एक पिस्टल बरामद किया गया है. सभी अपराधी राहुल दुबे गिरोह का सदस्या है. घायल साजन अंसारी खलारी थाना क्षेत्र में हुए हवलदार पर फायरिंग में शामिल था. इसके अलावे दो अन्य अपराधी को आधा दर्जन पिस्टल के साथ पकड़ा गया है. मौके पर ग्रामीण एसपी ने घटना की पुष्टि की है. उन्होने बताया कि इलाके में दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधी पहुंचे थे. इसी सूचना पर पुलिस जब अपराधियों की तलाश में जुटी तो पुलिस को देख अपराधी फायरिंग करने लगा. जवाबी कार्रवाई में दो अपराधियों को गोली लगी है.