रांची के हरमू रोड स्थित बीजेपी कार्यालय के पास हुए सड़क दुर्घटना में महिला व बच्चे की मौत के बाद एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा है। मरने वालों में एक युवती, एक महिला और एक बच्चा शामिल है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की।
इस दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी चला रहे युवक को जमकर धुना है। सूचना मिलने पर अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी को कब्जे में ली। इस दौरान स्थानीय लोगों से सूचना मिली की मोहित नाम का युवक गाड़ी चला रहा था। जबकि, गाड़ी संख्या जेएच 01 एफएफ 4545 आदर्श राज पिता राजकुमार प्रसाद के नाम पर रजिस्टर्ड है। फॉर्च्यूनर गाड़ी संचालक महावीर चौक, अपर बाजार के रहने वाले बताये जाते है। वहीं, महावीर चौक के पास फॉर्च्यूनर गाड़ी संचालक का ग्रहरत्न नामक दुकान भी है। घटना के बाद से आक्रोशित लोगों का जमावड़ा घटनास्थल के पास लगा हुआ है। मरने वाले लोगों के नाम का पता नहीं चला है।