वरिष्ठ कांग्रेस नेता RPN सिंह ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके कुछ ही देर बाद वे दिल्ली स्थित भाजपा दफ्तर पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इससे पहले उन्होंने ट्वीट करके कहा कि यह मेरे लिए एक नई शुरुआत है। मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी और माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए तत्पर हूं।
मंगलवार सुबह उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि जब पूरा राष्ट्र गणतन्त्र दिवस का उत्सव मना रहा है, मैं अपने राजनैतिक जीवन में नया अध्याय आरंभ कर रहा हूं। माना जा रहा है कि भाजपा उन्हें स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ पडरौना से टिकट दे सकती है।