रांची पुलिस ने लालपुर थाना क्षेत्र में एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ओम गर्ल्स हॉस्टल में अवैध रूप से सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है।
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हॉस्टल पर छापेमारी की। इस दौरान 10 लड़कियों को हिरासत में लिया गया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन लड़कियों को हॉस्टल से विभिन्न स्थानों पर सप्लाई किया जाता था। पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर रही है ताकि रैकेट से जुड़े अन्य लोगों और इसके नेटवर्क का खुलासा हो सके।
छापेमारी के दौरान सिटी डीएसपी, कोतवाली डीएसपी, लालपुर और कोतवाली थाने के अधिकारियों सहित जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे।
पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद इस मामले में और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है। साथ ही, रैकेट के सरगनाओं को जल्द गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है।