Jharkhand DGP: राज्य सरकार ने झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उनकी जगह 1994 बैच की झारखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा को नया कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया है. झारखंड में यह पहली बार है जब किसी महिला आईपीएस अधिकारी को पुलिस विभाग के सर्वोच्च पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बताया जा रहा है की इससे पहले, वो गृह विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थीं. राज्य सरकार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त करने का आदेश जारी किया है. इसके अलावा, पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता को 6 नवंबर, 2025 से सेवानिवृत्त माना जाएगा और सेवानिवृत्ति के बाद के सभी अधिकारों और लाभों के संबंध में आदेश जारी किया गया है.

