आज रांची में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में नव-नियुक्त PGT शिक्षकों, सहायक आचार्य (गणित एवं विज्ञान), और लैब सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इसी अवसर पर मेधा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी नव-चयनित शिक्षकों, प्रतिभाशाली बच्चों और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दीं।
शिक्षा ही विकास का आधार – सीएम
अपने संबोधन में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य की प्रगति और समाज के उत्थान के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण आधार है। उन्होंने कहा,
“शिक्षा से ही समाज की दिशा और दशा बदलती है। सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर बच्चे तक पहुंचे और प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिले।”
युवाओं को मिली नई ऊर्जा
इस मौके पर नव-नियुक्त शिक्षकों और सहायक आचार्यों ने कहा कि यह नियुक्ति उनके जीवन में नई ऊर्जा और जिम्मेदारी लेकर आई है। वे बच्चों को बेहतर शिक्षा देने और समाज के निर्माण में योगदान करने के लिए तत्पर हैं।
परिवारजनों में दिखा उत्साह
समारोह में बच्चों और शिक्षकों के साथ उनके परिवारजन भी शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर उत्साह और खुशी का माहौल रहा। मेधा सम्मान प्राप्त करने वाले छात्रों को मंच पर सम्मानित किए जाने पर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सभागार गूंज उठा।
सरकार की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में और भी शिक्षकों की बहाली की जाएगी ताकि झारखंड के स्कूलों और कॉलेजों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को और मजबूती मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में शिक्षा की पहुंच बढ़ाने के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं।