राजधानी रांची से एक बड़ी खबर सामने आयी है. आज बुधवार की सुबह पथल कुदवा के पास स्थित जीके मैन्सन नाम के लॉज से ISIS के एक संदिग्ध आतंकी को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने उक्त कार्रवाई की है. संदिग्ध आतंकी का नाम अशहर दानिश बताया गया है. वह मूल रूप से बोकारो जिले के पेटरवार का रहने वाला है. बीते करीब डेढ़ वर्षों से दानिश रांची के इस लॉज में रह रहा था. वह 14 जनवरी 2024 को लॉज में रहने आया था.
पिस्तौल और केमिकल बरामद
संदिग्ध आतंकी के पास से एक पिस्तौल बरामद किया गया है. साथ ही कुछ केमिकल्स मिलने की भी सूचना है. हालांकि फिलहाल आधिकारिक रूप से बरामद सामानों की पुष्टि नहीं हुई है. उल्लेखनीय है कि झारखंड से आतंकी के पकड़े जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी हजारीबाग और गिरिडीह जैसे अलग-अलग जिलों से आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है.