रांची के कांके थाना क्षेत्र अंतर्गत जगतपुरम में स्थित कुप्पुस्वामी रेस्टोरेंट (Kuppuswamy Restaurant) के संचालक शंकर नारायण नायर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
🔍 क्या है पूरा मामला?
-
घटना कांके थाना क्षेत्र रांची के जगतपुरम जगतपुरम इलाके की है
-
मृतक की पहचान शंकर नारायण नायर (Shankar Narayan Nair) के रूप में हुई
-
वह जगतपुरम जगतपुरम, कुप्पुस्वामी रेस्टोरेंट के संचालक थे
-
रेस्टोरेंट के अंदर उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की
🚨 पुलिस की कार्रवाई
☑ कांके थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शंकर नारायण नायर आत्महत्या रांची मामले का संज्ञान लिया
☑ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया
☑ मेडिकल जांच प्रक्रिया के तहत शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS, रिम्स रांची (Rajendra Institute of Medical Sciences) भेज दिया गया
पुलिस अब इस मामले की मृत्यु की वजह, मानसिक स्थिति और परिस्थितिजन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

