त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. मिली जानकारी के अनुसार रांची-जयनगर रूट पर चलने वाली स्पेशल ट्रेन (08105/08106) 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक हर शनिवार को रांची से चलेगी. वहीं, वापसी में यह ट्रेन 19 अक्टूबर से 2 नवंबर तक हर रविवार को जयनगर से रवाना होगी. इस ट्रेन में एसी सेकेंड क्लास का 1, एसी थर्ड क्लास के 3, स्लीपर क्लास के 10 और जनरल क्लास के 2 कोच रहेंगे. इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी.
रांची से रात 21:25 बजे रवाना होगी ट्रेन
रांची से यह ट्रेन रात 21:25 बजे रवाना होकर अगले दिन 15:15 बजे जयनगर पहुंच जाएगी. इसके बाद वापसी में जयनगर से 16:45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9:15 बजे रांची पहुंच जाएगी.
27 सितंबर से 1 नवंबर तक चलेगी ट्रेन
वहीं, रांची-कामाख्या रूट पर स्पेशल ट्रेन (08621/08622) का संचालन 27 सितंबर से 1 नवंबर तक हर शनिवार को रांची से होगा. जबकि वापसी में यह 29 सितंबर से 3 नवंबर तक हर सोमवार को कामाख्या से दौड़ेगी. इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास का 1, एसी सेकेंड क्लास का 1, एसी थर्ड क्लास के 6, स्लीपर क्लास के 4 और जनरल क्लास के कुल 5 कोच होंगे.
बिहार होते हुए गंतव्य तक पहुंचेगी ट्रेन
रांची से यह ट्रेन रात 20:10 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 23:00 बजे कामाख्या पहुंच जाएगी. जबकि वापसी में कामाख्या से रात 02:00 बजे चलकर अगले दिन सुबह 04:00 बजे रांची पहुंच जाएगी. दोनों ट्रेनें बोकारो, धनबाद, जमुई के झाझा, किउल और बरौनी होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगी.