रांची: बिहार की टीम ने क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बिहार ने विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले मैच में 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 574 रन बना डाले. लिस्ट ए क्रिकेट का ये सबसे स्कोर है. ये मुकाबला रांची में खेला जा रहा है. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बिहार की टीम ने रनों की सुनामी ला दी. वैभव सूर्यवंशी ने ओपनिंग करते हुए पहले विकेट लिए 158 रनों की साझेदारी की. उन्होंने 190 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
लिस्ट ए क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इससे पहले तमिलनाडु के नाम था. तमिलनाडु ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ साल 2022 में 2 विकेट के नुकसान पर 506 रन बनाए थे. अब तीन साल के बाद बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ही इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस लिस्ट में अब बिहार टॉप पर पहुंच गया है. जबकि इंग्लैड और सर्रे की टीम तीसरे और चौथे नंबर पर है.

