पश्चिम बंगाल से रांची परीक्षा देने आई नाबालिग छात्रा से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। घटना कटहल मोड के होटल काव्यन रेसीडेंसी की है। छात्रा अपने पिता के साथ आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी परीक्षा देने आई थी। वह अपने पिता के साथ होटल में रूकी हुई थी। जहां उसके साथ गलत हरकत की गई। घटना 16 सितंबर की है। लड़की के पिता ने चार महीने बाद नगड़ी थाने में शिकायत दर्ज की है।
क्या है पूरा मामला
लड़की के पिता की ओर से थाने को दी गई लिखित शिकायत में इस बात का जिक्र किया हुआ है कि वह बेटी को परीक्षा दिलाने रांची आए थे। वह कटहल मोड के पास होटल काव्यन रेसीडेंसी में रूके हुए थे। बेटी आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी में परीक्षा दे रही थी।
घटना के वक्त वह खाना खाने गए हुए थे। इसी बीच होटल के कमरा नंबर 104 में ठहरे पांच लड़के उनके रूम में पहुंचे और दरवाजा खुलवा कर अपना परिचय देते हुए कमरे में घुस गए। इस दौरान लड़कों ने छेड़खानी कर अश्लील हरकत की। इसके बाद आरोपियों ने उनकी बेटी के सारे कपड़े उतरवा दिए और उसे ब्लैकमेलिंग का प्रयास करने लगे। उनके पहुंचते ही आरोपी वहां से अपने कमरे में चले गए।
काफी डरी हुई है छात्रा
पिता की ओर से पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक उनकी बेटी काफी डरी हुई है। घटना की जानकारी बेटी ने उन्हें काफी दिनों बाद दिया। जिसके बाद उन्होंने बीते शुक्रवार को मामला दर्ज कराया है। छात्रा के पिता ने नगड़ी थाने में मालदा के सुभेंदु मंडल, शांतनु मंडल, तमिलनाडु के अभिषेक दत्ता, अर्कापराव दत्ता, सोमनाथ शर्मा पर केस किया है।