इटली से होकर पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर आने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट में 125 यात्री कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार इस विमान में 182 यात्री सवार थे जिनमें से 125 यात्री पाॅजिटिव पाये गये हैं. आोमिक्राॅन के प्रसार के बाद सरकार ने विदेश से आने वाली फ्लाइट्स पर कई तरह की पाबंदियां लगायी हैं, जिनमें कोरोना टेस्ट को अनिवार्य किया गया है. साथ ही एयरपोर्ट पर सबका आरटी-पीसीआर टेस्ट भी होता है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में चार जनवरी को लगभग 58 हजार केस आये थे और पांच जनवरी को यह बढ़कर 90 हजार के पार चला गया.
देश में कोरोना के 66 प्रतिशत से अधिक मामले महाराष्ट्र, बंगाल, दिल्ली, केरल और तमिलनाडु से मिले हैं. सबसे अधिक केस महाराष्ट्र में आये, जहां पांच जनवरी को 26 हजार से अधिक केस मिले. झारखंड और बिहार में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
वहीं ओमिक्राॅन वैरिएंट के संक्रमण का मामला देश में 2630 हो गया है. ओमिक्राॅन के लक्षण अभी तक देश में बहुत ही माइल्ड हैं, जिसकी वजह से डर कुछ कम है. लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार इस बात को लेकर आगाह कर रहा है कि इसे लेकर लापरवाही ना करें. अबतक देश में ओमिक्राॅन वैरिएंट से एक व्यक्ति की मौत हुई है, जो अन्य कई बीमारियों से पीड़ित थे.