देवघर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल देवघर पहुंचेंगे । श्री शाह , बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे । बाबा बैजनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वे इंडस्ट्रियल एरिया में नैनो यूरिया प्लांट की नीव रखेंगे । श्री शाह स्थानीय इफको ग्राउंड में भाजपा के विजय संकल्प रैली को भी संबोधित करेंगे । वे रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के शताब्दी समारोह में भी शिरकत करेंगे।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा । उन्होने कहा कि झारखंड की सवा तीन करोड़ की जनता गृह मंत्री के आगमन को लेकर उत्साहित है । श्री शाह द्वारा नैनो प्लांट का शिलान्यास किया जाएगा इसके अलावा संगठन मजबूती और आगामी चुनाव पर रणनीति भी तैयार की जाएगी । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्यक्रम के बाद भाजपा एक नए उत्साह के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी । इसके अलावा कार्यक्रम में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया । इस दौरान उन्होने सुरक्षा के सभी मानकों को लेकर निरीक्षण भी किया गया । देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और देवघर एयरपोर्ट से लेकर नैनो यूरिया प्लांट तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त है । सुरक्षा में कोई चूक नहीं होगी । हाल में ही प्रधानमंत्री का कार्यक्रम भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी सफल रहा था। उसी तर्ज पर गृह मंत्री के कार्यक्रम में भी सुरक्षा व्यवस्था तय की गई है।
मंदिर परिसर को फूलों से सजाया
झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी देवघर का बाबा धाम द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक है । 4 फरवरी को देश के गृह मंत्री अमित शाह देवघर बाबा बैजनाथ मंदिर पहुंचेगे और बाबा बैजनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे । पूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है । इस सजावट में 10,000 गेंदा फूल की लरिया मंदिर के परिसर में सभी 22 मंदिर में लगाया गया है साथ ही रजनीगंधा लिली गुलाब आर्टिफिशियल फूल से भी मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है ।