तीन महीने से वेंडर मार्केट बंद होने के कारण फुटपाथ पर दुकान लगाकर बेचना पर रहा है सामान, रोजी रोटी का है सवाल।
विरेन्द्र रावत (रांची): कोरोना के कहर के कारण अटल स्मृति वेंडर मार्केट पिछले तीन माह से बंद पड़ी है, जिसके कारण वेंडरों को काफी परेशानी हो रही है। वेंडरों का जन जीवन काफी प्रभावित हो गया है। वेंडरों ने बताया कि रांची के भीड़भाड़ वाले इलाके डेली मार्केट, सुधा मार्केट, रिफ्यूजी मार्केट( शास्त्री मार्केट), अपर बाजार रंगरेज गली, न्यू मार्केट, नागाबाबा खटाल आदि खुले हुए है, लेकिन उन जगहों पर संकरी गालियां है, पर वेंडर मार्केट में काफी जगह है और दुकानें भी काफी फासले है। और वेंडर मार्केट में सबसे नीचे तबके के लोग शामिल है। ऐसे में सबसे नीचे तबके के लोगों के साथ यह अन्याय है। पिछले तीन महीने से जिंदगी काफी तकलीफ़दायी हो गई है दाने दाने के लिए लोगों को मोहताज होना पड़ रहा है। वेंडरों ने कहां कई ऐसे दुकानदार है जिसकी घर की स्थिति काफी खराब है, कर्ज लेकर वह अपने और अपने परिवार का पेट पाल रहे है। उन्हें उम्मीद है कि जब वेंडर मार्केट खुलेगा तब स्थिति सामान्य होगी। वेंडरों ने कहां कि हमें पिछले तीन माह में कोई सरकारी मदद नहीं मिली है, अगर चुनाव होता तो कई नेता हमारे पास वोट मांगने पहुंच जाते। आज हमारी स्थिति खराब है तो कोई मदद करने वाला नहीं है।