जयपुर: राजस्थान के जयपुर के जामवा रामगढ़ में स्थित तारपीन के तेल कारखाने में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिसमें तीन बच्चों और एक व्यक्ति समेत चार की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी ANI ने सीओ शिव कुमार के हवाले से बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. साथ ही पीड़ितों की पहचान रमेश (25), गरिमा (3), अंकुश (5) और दिव्या (2) के रूप में हुई है. डिप्टी एसपी (जामवरमगढ़) शिव कुमार भारद्वाज के अनुसार, तीन अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
विस्फोट बहुत जोरदार था
जयपुर ग्रामीण के जमवा रामगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को पेंट सामग्री पैक करने वाली एक इकाई में विस्फोट से तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत हुई. विस्फोट बहुत जोरदार था, जिससे चारों ओर धुंआ फैल गया.
तारपीन का तेल की पैंकिंग के दौरान हुआ विस्फोट
जमवा रामगढ़ के सर्किल अधिकारी शिवकुमार भारद्वाज ने बताया कि एक खेत में बने हॉल में पेंट में काम आने वाले तारपीन का तेल की पैंकिग का काम किया जा रहा था, तभी विस्फोट हो गया. हॉल में आग लगने से चार लोगों की जलने से मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन आग के कारणों की जांच की जा रही है.