रांची: कोरोना की चपेट में झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा भी आ गये हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद वह रांची मेडिका अस्पताल में भर्ती हुए हैं. कोरोना की दूसरी लहर में राजधानी रांची में बड़ी संख्या लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें पुलिस कर्मियों की संख्या भी काफी अधिक है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आईजी प्रोविजन प्रभात कुमार, कोडरमा एसपी डॉ एहतेशाम बकारिव, लातेहार एसपी प्रशांत आनंद भी कोरोना संक्रमित हैं. वहीं एक हफ्ते पहले ही एसपी साहिबगंज अनुरंजन किस्पोट्टा कोरोना से ठीक हुए हैं. संक्रमित पुलिस अधिकारी होम आइसोलेशन में हैं. इनमें कई अधिकारी ऐसे भी हैंं जो कारोना वैक्सीन ले चुके थे.रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार भी संक्रमित हुए हैं, फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं.
फिलहाल में राज्य में 150 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. सर्वाधिक संक्रमित पुलिसकर्मी स्पेशल ब्रांच मुख्यालय से हैं. जगुआर, जैप, आईआरबी बटालियनों में भी पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं. संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए आइसोलेशन सेंटर भी बनाए गए हैं.कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से सभी पुलिसकर्मियों को हिदायत दी गई है, कि वह किसी भी शख्स से सीधे संपर्क में आने से बचें. वर्तमान समय में रांची के अरगोड़ा, कांके और बरियातू थाना के पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं.