रांचीः झारखण्ड के डीजीपी नीरज सिन्हा के नाम से फर्जी फेसबुक पर अकाउंट बना कर पैसा मांगने वाला मथुरा इलाके से लियाकत नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि फर्जी अकाउंट बनाने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल भी बरामद हुआ है. बताया जा रहा कि आरोपी ने पैसे की ठगी के लिए अकाउंट बनाया था. आरोपी को पकड़ने के लिए यूपी और राजस्थान की पुलिस की टीम ने भी काफी सहयोग किया है.
बता दें बीते 18 मई को डीजीपी नीरज सिन्हा के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों के फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेज कर फोन पर और बैंक अकाउंट के नंबर पर रुपए की मांग की जा रही थी इस मामले में धुर्वा थाना में मामला दर्ज किया गया था।जिसके बाद एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर साइबर डीएसपी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए मथुरा से साइबर अपराधी लियाकत को गिरफ्तार किया है। साइबर अपराधी ने इस कार्य में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।