नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. उनको कोरोना पॉजिटिव आया है. एम्स के अधिकारियों ने ये जानकारी दी है कि मनमोहन सिंह ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं.सूत्रों ने बताया कि सिंह को हल्का बुखार है और जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. फिलहाल वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं. पिछले साल नई दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद 87 वर्षीय सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था. कई दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी.
कोरोना पर जताई थी चिंता
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने टीकाकरण को कोविड-19 महामारी संकट के खात्मे की कुंजी बताया था.
मनमोहन सिंह ने इस बात पर जोर दिया था कि महामारी से मुकाबले के लिए टीकाकरण तथा दवाओं की आपूर्ति बढ़ाना महत्वपूर्ण होगा.