रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट और विगत दिनों अन्य हादसे में मरने वाले लोगों के परिवारजनों को राज्य सरकार की ओर से चार लाख रुपए की मुआवजा राशि देने का निर्देश दिया है। श्री सोरेन ने हादसे में घायल लोगों के समुचित ईलाज एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु भी जिला प्रशासन को निर्देश दिया है।
बता दें कि जोड़ाफाटक रोड स्थित आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट के ब्लॉक-दो में मंगलवार की शाम भीषण आग लगी थी. इस अगलगी में 14 लोगों की मौत हो गयी थी. इसमें 10 महिला, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल थे. बताया गया कि सभी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जुटे थे. मरनेवालों में दुल्हन के पांच परिजन शामिल हैं. बता दें कि आग लगने के बाद 11 मंजिले आशीर्वाद टावर में अफरा-तफरा मच गयी थी. ऊपर के तल्ले के अधिकतर लोग जान बचाने के लिए छत पर भाग गये, जबकि कई लोग नीचे की ओर भागे. छत पर जाने वाले लोग सुरक्षित बच गये, जबकि नीचे उतरने की कोशिश करने वाले आग और धुएं से घिर गये थे.