चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंजेतबेड़ा गांव के पास सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर उग्रवादियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट कराया गया है। इस घटना में एक जवान घायल हो गया जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि इस महीने के दौरान जिले में सुरक्षाबलों को लक्षित कर उग्रवादियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट करने की ये चौथी घटना है। पुलिस अधीक्षक के हवाले से खबर दी गई है कि सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया है।इस घटना में सीआरपीएफ 197 बटालियन के सब इंस्पेक्टर इंसार अली जख्मी हुए हैं। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि विस्फोट वाले स्थान पर ही एक जिंदा पाइप बम आईडी भी बरामद हुआ है जिसे बम निरोधक दस्ते के द्वारा विनष्ट कर दिया गया है । जख्मी सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर को एअरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है।
Add A Comment