पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में एक किमी से ज्यादा लंबा सड़क जाम लगा है। पीसीआर वैन ने स्कूटी सवार को पीछे से धक्का मार दिया। घटनास्थल पर ही व्यक्ति की मौत हो गयी। पीसीआर वाहन घायल व्यक्ति को छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जीएलए कॉलेज के समीप यह हादसा हुआ है।
आक्रोशित लोगों ने गुरुवार की सुबह रेडमा चौक पर सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शन में शामिल लोग पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा और नौकरी देने की मांग की है। साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई मांग कर रहे हैं। जाम की वजह से सड़क की दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. प्रदर्शनकारियों को जाम हटाने के लिए मनाया जा रहा है।
युवक के पार्थिव शरीर को रेडमा चौक पर रखा गया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जब अस्पताल से शव को चौंक लाने की कोशिश की तो पुलिस ने रोकने का प्रयास किया जिसके बाद कांधे पर रखकर शव को रेड़मा चौक लाया गया । शहर थाना क्षेत्र के कचरवा बारालोटा निवासी 42 वर्षीय संजय प्रजापति हर एक दिन की तरह बुधवार की रात करीब 10:15 बजे अपनी स्कूटी से रेडमा चौक से घर लौट रहे थे. संजय रेडमा चौक स्थित संगीत इलेक्ट्रिक में पिछले 30 वर्ष से काम कर रहे थे।
जीएलए कॉलेज के समीप पहुंचे मुख्य सड़क पर एक पीसीआर वैन तेज गति आया और पीछे से टक्कर मार दी। स्कूटी सवार संजय को मौके पर ही छोड़कर पीसीआर वैन वहां से फरार हो गई। मृतक संजय प्रजापति वार्ड पार्षद मनोज प्रजापति के फूफेरे भाई थे. संजय की चार पुत्री है. एक शादी करने लायक है।