रांची: भीमा कोरेगांव मामले में गिरफ्तार रांची के ट्राइबल एक्टिविस्ट की फादर स्टेन स्वामी का निधन हो गया है. 84 साल के स्टेन स्वामी को बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर 30 मई को मुंबई के होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रविवार (4 जुलाई) को उनकी सेहत और बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें ICU में वेंटिलेटर पर रखा गया था. इसके बाद उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ और आखिरकार उनका निधन हो गया
बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है, क्योंकि उनके ऑक्सीजन लेवल में उतार-चढ़ाव हो रहा है. मालूम हो कि जांच एजेंसी एनआईए ने भीमा कोरेगांव मामले में आठ अक्टूबर को रांची से गिरफ्तार किया है. हालांकि, गिरफ्तारी के वक्त विभिन्न आदिवासी संगठनों समेत कांग्रेस व जेएमएम जैसे राजनीतिक दलों ने गिरफ्तारी का विरोध भी किया था.
इधर, बॉम्बे हाईकोर्ट में स्टेन स्वामी की जमानत याचिका पर सुनवाई भी चल रही है. जस्टिस एस एस शिंदे और जस्टिस एन जे जमादार की बेंच ने मेडिकल ग्राउंड पर उनकी जमानत याचिका खारिज करने के विशेष अदालत के आदेश के खिलाफ स्वामी की अपील पर सुनवाई की तारीख 6 जुलाई तय की थी. हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि स्वामी होली फैमिली अस्पताल में भर्ती रहें.