रांची: कोरोना से मौत का कहर झारखंड में जारी है. इस बीच रिम्स में 24 घंटे के अंदर कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में 3 महीने की बच्ची भी शामिल है. बच्ची का इलाज रिम्स के पीडियाट्रिक मेडिसिन विभाग में चल रहा था. बच्ची पिछले 1 महीने से रिम्स के इस विभाग में इलाजरत थी. वहीं रिम्स में इलाज के दौरान तीन माह की बच्ची समेत कुल तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.
मृतकों में 35 वर्षीय व्यक्ति रामगढ़ जिले के गोला का रहने वाला था और न्यू ट्रामा सेंटर के दूसरे तल्ले पर इलाजरत था. जबकि 72 वर्षीय पलामू के पांकी का रहने वाला कोरोना संक्रमित था. जिसका इलाज न्यू ट्रॉमा सेंटर के ही दूसरे तल्ले पर चल रहा था, उसकी भी मौत हो गई. वहीं सर्जरी D2 में इलाजरत पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के 49 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की भी मौत हुई है. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 5217 पहुंच गई है. देश में जहां मोर्टलिटी रेट 1.30 परसेंट है, वहीं झारखंड में 1.27 परसेंट हो गया है.