रांची : लॉक डाउन में सभी जिम बंद होने के कारण रांची के सभी छोटे जिम के ऑनर्स को कठिन आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
जैसे: जिम का रेंट, ट्रेनर की सैलरी, हाउसकीपिंग स्टाफ की सैलरी, काउंसलर की सैलरी, बिजली बिल, और साथ में अपने घर को चलाने में भी कठिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
अतः सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए और जिम को फिर से ओपन करने के लिए अनुमति के लिए रांची के सभी छोटे सभी जिम के ऑनर और ट्रेनर ने आज बिरसा चौक में प्रदर्शन किया.
जिम के ऑनर का कहना है कि “जैसे मॉल, रेस्टोरेंट, होटल्स और बाकी सभी दुकानों को सरकार द्वारा एक गाइडलाइंस के साथ खोलने की अनुमति मिली उसी प्रकार हमें भी सरकार अनुमति दें कि हम जिम को फिर से खोल सके और अपना व्यवसाय सुचारू रूप से चला सके हम सभी सरकार के सभी गाइडलाइन को फॉलो करने के लिए तैयार है जैसे हम सभी अपने जिम को चलाने के लिए एक प्रोटोकॉल को फॉलो करेंगे जैसे कि मेंबर्स के जिम आने से पहले उनकी थर्मल स्कैनिंग होगी और उनको प्रॉपर ग्लव्ज़ और मास्क पहनना अनिवार्य होगा. हम हर 1 घंटे की स्लॉट तैयार करेंगे जिसमेंहर 1 घंटे 8 से 10 मेंबर ही अलाउड होंगे और सभी मेंबर्स प्रॉपर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वर्कआउट करेंगे और एक स्लॉट कंप्लीट होने के बाद हम 10 मिनट में पूरे इक्विपमेंट को सनटाइज करेंगे, उसके बाद दूसरे स्लॉट को अनुमति मिलेगी, अतः हम सभी को हमारे मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से बहुत आशाएं हैं और वह कृपा कर हम हमें जिम खोलने की अनुमति दें!”